DA Hike: दिवाली से पहले इस राज्‍य के 3 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी। यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी और इसका फायदा कर्मचारियों को कैसे मिलेगा, जानिए पूरी जानकारी यहाँ।

PERSONAL FINANCE

Invest Genie

10/17/2024

DA Hike
DA Hike

दिवाली से पहले छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. सीएम ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की है. ऐसे में अब राज्‍य के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा, जो कि अब तक 46 प्रतिशत था.

कब से मिलेगा फायदा?

राज्य के कर्मचारियों को ये लाभ 1 अक्टूबर से मिलेगा. बता दें कि राज्य के कर्मचारी बीते कुछ समय से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग करते आ रहे थे. अब राज्य सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही महंगाई भत्ता कर दिया है. दीपावली के मौके पर विष्णु देव सरकार ने कर्मचारियों को यह तोहफा दिया है. सरकार के फैसले से राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.

7 महीने बाद दोबारा बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

बता दें कि राज्य सरकार ने मार्च के महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का इजाफा किया था, जिससे उनका भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत किया था. 1 मार्च से इसे लागू किया गया था. उस दौरान सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की बकाया अंतिम किस्त दिए जाने का भी ऐलान किया था लगभग सात माह बाद एक बार फिर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है और अब उन्हें केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिलने लगेगा.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान होगा DA

इससे पहले राज्‍य के कर्मचारियों ने रक्षाबंधन के समय में उम्मीद की थी कि राज्य सरकार उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी, मगर तब ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन अब राज्य सरकार ने दीपावली के मौके पर उन्हें यह तोहफा दिया है. राज्य सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान किए जाने पर कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है. कर्मचारी सरकार के इस फैसले को कर्मचारियों के हित में लिया गया फैसला करार दे रहे है.