SIP से कमाना है जबरदस्‍त मुनाफा तो गांठ बांध लें ये 5 बातें...जल्‍द ही बन जाएंगे दौलतमंद

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा ऑप्‍शन है जिसमें कोई भी व्‍यक्ति छोटी सी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकता है और लंबे समय में SIP से औसतन रिटर्न किसी भी अन्‍य स्‍कीम की तुलना में काफी बेहतर है. अगर आप इसके जरिए भविष्‍य के लिए मोटा फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को अच्‍छी तरह से समझ लेना चाहिए. जान लीजिए वो 5 बातें जो SIP को मुनाफे की मशीन बना सकती हैं.

PERSONAL FINANCE

Invest Genie

10/21/2024

sip early start is good
sip early start is good

1/5  जितनी जल्‍दी शुरुआत, उतना बेहतर मुनाफा

अगर आप एसआईपी से मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं, तो इसमें जल्‍द से जल्‍द निवेश शुरू करें. युवाओं को तो अपनी पहली सैलरी से ही इसमें निवेश कर देना चाहिए. इस निवेश को लंबे समय तक यानी 20, 25 और 30 सालों तक जारी रखें. इससे आप अपने लिए काफी अच्‍छा फंड तैयार कर सकते हैं. एसआईपी के जरिए करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं है.

2/5 अनुशासित निवेश जरूरी

discipline in investment is necessary
discipline in investment is necessary

अगर आप SIP में पैसा लगा रहे हैं, तो निवेश के मामले में अनुशासित रहें. हर महीने तय डेट पर रकम इन्‍वेस्‍ट करते रहें. नियमित और अनुशासित निवेश का फॉर्मूला सिर्फ एसआईपी में ही नहीं, बाकी हर तरह के निवेश में लागू होता है, तभी आप अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

3/5 बाजार देखकर निवेश न करें

invest asd per market mood
invest asd per market mood

एसआईपी मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है, लेकिन फिर भी ये सीधेतौर पर बाजार में पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिमभरी मानी जाती है. इसलिए एसआईपी के मामले में बाजार का मूड देखकर निवेश न करें. कुछ लोग बाजार के मंदा पड़ते ही पैसे निकालने लगते हैं, जिससे उनको नुकसान हो सकता है. ध्‍यान रखें कि एसआईपी में आपको रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. यानी अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्‍यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. ऐसे में मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.

4/5 इनकम बढ़ने पर निवेश की रकम बढ़ाएं

make a step up sip
make a step up sip

एसआईपी में एक अच्‍छी बात ये है कि इसमें आप निवेश की जाने वाली रकम को समय के साथ बढ़ा या घटा सकते हैं. लेकिन अगर आपको वेल्‍थ क्रिएट करना है तो इनकम के साथ समय-समय पर इसमें निवेश की रकम को भी बढ़ाते रहें. इससे आपको आगे चलकर काफी फायदा मिलेगा और आप तेजी से Corpus बना पाएंगे.

5/5 जरूरत के हिसाब से फंड का चुनाव करें

invest as per your goals
invest as per your goals

आप एसआईपी में किस मकसद से निवेश कर रहे हैं, आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं या लॉन्‍ग टर्म के लिए, ये बातें अपने माइंड में क्‍लीयर रखें और निवेश करते समय जरूरत के हिसाब से स्‍मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप फंड का चुनाव करें. वैसे एक्‍सपर्ट्स की मानें तो अपने पोर्टफोलियो को चमकता-दमकता रखना चाहिए. ऐसे में आपको सोने-चांदी, इक्विटी, डेट फंड, रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड्स आदि तमाम जगहों पर निवेश करना चाहिए. इस मामले में आप किसी फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं.